डीएलएड परीक्षा में नकल माफिया की सेंधमारी, एक गिरफ्तार
डीएलएड परीक्षा में 9 अगस्त को प्रश्नपत्र लीक हो गया। एक छात्र को नकल के साथ पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया। अन्य छात्रों के पास भी नकल मिली। परीक्षा माफिया के नेटवर्क की जांच की मांग की जा रही है।
डीएलएड की परीक्षा में नौ अगस्त को हुई सेंधमारी से विभाग में हड़कंप की स्थिति है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया। बहुविकल्पीय सवालों के जवाब के साथ एक छात्र पकड़ा गया। उसके खिलाफ एफआईआर कराई गई और उसे जेल भेज दिया गया। दो अन्य छात्र ऐसे भी मिले जिनके पास नकल पाई गई। नौ अगस्त को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में चेकिंग के दौरान जिस छात्र को नकल के साथ पकड़ा गया, वह बरनाहल के केवीए महाविद्यालय का छात्र आशीष कुमार पुत्र प्रेमचंद्र निवासी प्रयागराज था और चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह उसके मैनपुरी स्थित किराए के आवास पर जांच के लिए पहुंचे। वहां दो अन्य छात्र मिले। ये भी परीक्षा देने आए थे। इनसे पूछताछ की गई तो कुछ खास हासिल नहीं हुआ।
परीक्षा के दौरान नगर के ही जीजीआईसी में द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा के दौरान एक छात्र तथा डीएवी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में विज्ञान परीक्षा के दौरान एक छात्र को डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने नकल के साथ पकड़ा। हालांकि इनके खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। शनिवार को प्रथम पाली में हिंदी, द्वितीय पाली में संस्कृत-उर्दू, तृतीय पाली में कंप्यूटर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण हुई।
चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. हिमांशु निवासी मानिकपुर थाना करहल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान कस्बा बरनाहल स्थित केवीए महाविद्यालय के छात्र आशीष कुमार पुत्र प्रेमचंद्र निवासी प्रयागराज को प्रश्नपत्र में आए बहुविकल्पीय सवालों के जवाब की नकल के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के हाथ पर बहुविकल्पीय सवालों के जवाब लिखे थे। उसके प्रवेश पत्र पर भी दो सवालों के जवाब लिखे मिले। प्रधानाचार्य ने पहले से ही प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका जताते हुए पुलिस को बुला लिया और आरोपी छात्र को हिरासत में दे दिया। आरोपी का प्रश्न पत्र और हाथ पर लिखे सवालों के जवाब का फोटो और वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर छात्र के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।
अब तक विभिन्न बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की बात सामने आती रही है। मगर अब छोटी परीक्षाओं के पेपरों में सेंधमारी शुरू हो गई है। डीएलएड की परीक्षा में जो छात्र पकड़ा गया उसके पास सवालों के जवाब पहले से थे। अब सवाल ये है कि छात्र के पास प्रश्न पत्र के सवालों के जवाब पहले कैसे पहुंचे। छात्र के हाथ पर प्रश्नपत्र के सीरियल सवालों के हिसाब से जवाब लिखे हुए थे। मतलब प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया। इस प्रकरण की गहराई से जांच हौ और परीक्षा माफिया के नेटवर्क का खुलासा किए जाने की मांग शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।