Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDistrict Officials Review Public Grievance Portal Feedback to Improve Rankings

जिले की रैंकिंग गिरी तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई

Mainpuri News - मैनपुरी। कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शनिवार को जन सुनवाई प्रणाली पोर्टल पर मिलने वाले असंतुष्ट फीडबैक एवं लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
जिले की रैंकिंग गिरी तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शनिवार को जन सुनवाई प्रणाली पोर्टल पर मिलने वाले असंतुष्ट फीडबैक एवं लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को लॉगइन करें। माह फरवरी की रैंकिग का मूल्याकंन असंतुष्ट फीडबैक के आधार पर होगा, शिकायतकर्ता से बात करने के बाद ही उसके संतुष्ट होने पर निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी शिकायत करने वालों से बात नहीं की जा रही है। इस कारण असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हो रहे है। शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी संवेदनशील रहकर कार्य करें। अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली सुधारें, मार्किंग के कारण भी नंबर काटे जाते हैं। प्रतिदिन पोर्टल को लॉगइन कर मार्किंग की जाए। पिछले माह प्रदेश में जिले की 14वीं रैंक थी, इस बार किसी अधिकारी की शिथिल कार्यप्रणाली के करण यदि जिले की रैंक में गिरावट आई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम रामजी मिश्रा, सीएमओ डा. आरसी गुप्ता सहित एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें