Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDistrict Officials Address Public Grievances at Police Station Hearing

लेखपाल विक्रमपुर पर कार्रवाई के लिए डीएम ने दिए निर्देश

Mainpuri News - औंछा। थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना औंछा में फरियादियों की शिकायतों को सुना।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल विक्रमपुर पर कार्रवाई के लिए डीएम ने दिए निर्देश

थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना औंछा में फरियादियों की शिकायतों को सुना। डीएम ने विक्रमपुर के अनुपस्थित लेखपाल विनय प्रताप के विरुद्ध एसडीएम घिरोर को कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संवेदनशील रहें। यदि भविष्य में कोई राजस्व निरीक्षक, लेखपाल या अन्य संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि चकरोड़, तालाब, मरघट, विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा न हो। चकरोड आमजन के आवागमन के लिए हैं, यदि अवैध कब्जा हो तो उन्हें तत्काल हटवाया जाए। भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निस्तारण थाना समाधान दिवस के माध्यम से किया जाए। प्राप्त शिकायतों पर थाने से ही राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेज कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। एक बार पैमाइश, अवैध कब्जों को हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई हो। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक औंछा अनुज चौहान, अनिल सक्सेना, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें