स्टेडियम जूनियर ने मैनपुरी स्पोट् र्स को 130 रन से हराया
मैनपुरी। नगर के नेहरू स्टेडियम में सोमवार को खेल निदेशालय के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी के मौके पर जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रि
नगर के नेहरू स्टेडियम में सोमवार को खेल निदेशालय के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी के मौके पर जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट एवं वालीबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मंडल अनिल कुमार ने मैनपुरी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला तथा जिला वालीबॉल संघ के सचिव राजेंद्र दुबे तथा उपाध्यक्ष पंकज राठौर के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच स्टेडियम जूनियर तथा मैनपुरी स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें मैनपुरी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर के निर्धारित इस मैच में स्टेडियम जूनियर्स ने अर्जुन के शानदार अर्धशतक 59 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरी मैनपुरी स्पोर्ट्स क्लब की पूरी टीम 8 ओवरों में मात्र 41 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। स्टेडियम जूनियर के गेंदबाज शिवपूजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र दो ओवर में ही 5 विकेट लिए तथा रूपेश ने 4 विकेट लिए। इस तरह स्टेडियम जूनियर्स ने मैच 130 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरा मैच आईसीसी क्लब-ए तथा नगला जुला क्लब के मध्य हुआ। जिसमें आरसीसी ए ने नगला जुला क्लब को 145 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।