Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDistribution of Residential Rights Certificates in Rural Areas Empowering Villagers with Land Ownership

घरौनियों से लोगों को मिला भूखंडों का मालिकाना हक

Mainpuri News - मैनपुरी। ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनियों का शनिवार को समारोहपूर्वक वितरण किया गया। पीएम, सीएम के लाइव संबोधन सुने गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनियों का शनिवार को समारोहपूर्वक वितरण किया गया। पीएम, सीएम के लाइव संबोधन सुने गए। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने घरौनियों का वितरण करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवासीय भूखंड का कानूनी अधिकार दिया गया है। जन समस्याओं, कब्जों की शिकायतों का निराकरण होगा और लोगों को भूखंडों का मालिकाना हक भी मिल गया है। सरकार ने जो भी वायदे किए हैं, वे पूरे किए गए हैं। मैनपुरी जिले में 105807 स्वामित्व कार्ड घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। पर्यटन मंत्री ने स्वामित्व योजना में सबसे बेहतर काम करने पर एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा एवं उनकी पूरी राजस्व टीम को बधाई दी। कहा कि घरौनियां होने पर बैंकों की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 782 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य हुआ। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा कुल 578 राजस्व ग्रामों के प्रपत्र जारी किए हैं, जिसमें तहसील मैनपुरी के 54, भोगांव के 186, करहल के 121, किशनी के 85, घिरोर के 42 तथा कुरावली के 90 राजस्व ग्राम सम्मिलित है। जिले में कुल 105807 घरौनी, स्वामित्व कार्ड तैयार किए जा चुके हैं जिसमें तहसील मैनपुरी में 11876, भोगांव में 33378, करहल में 20508, किशनी में 17778, घिरोर में 8689 एवं कुरावली में 13578 स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें