दो पक्षों में एक भूखंड को लेकर 30 मिनट तक चले लाठी-डंडे
Mainpuri News - भोगांव। तहसील के गेट पर दो पक्षों में एक भूखंड को लेकर 30 मिनट तक जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दुकान की गोलक से रुपये निकालने का आरोप
भोगांव। तहसील के गेट पर दो पक्षों में एक भूखंड को लेकर 30 मिनट तक जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर चली गई। नगला खरा निवासी सुरजीत सिंह पाल तहसील के गेट नंबर एक पर चाय-नाश्ते का काम करता है। वह अपराह्न 2 बजे अपनी दुकान पर बैठा था। तभी उसके चाचा अपने पुत्रों को लेकर दुकान पर पहुंचे और गांव के प्लॉट पर बकरी बांधकर कब्जा करने का आरोप लगाया और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। सुरजीत ने आरोप लगाया कि उसकी गोलक में रखे 4 हजार रुपये भी निकाल लिए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।