पॉलीटेक्निक विद्यालय छाछा में 24 को होगा दीक्षांत समारोह
Mainpuri News - भोगांव। आगामी 24 जनवरी को पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।
आगामी 24 जनवरी को पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। समारोह में विद्यालय से पास कर चुके छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे। वहीं अपने ब्रांच में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा के प्राचार्य बिहारी लाल ने बताया कि विद्यालय में आगामी 24 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय से विभिन्न ट्रेडों में पास कर चुके छात्र छात्राओं को बुलाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होने के बाद छात्र छात्राओं को डिप्लोमा दिए जाएंगे। बताया कि अपनी-अपनी ब्रांच में जो बच्चे उत्तम श्रेणी में पास हुए है, उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।