Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDiploma Distribution Ceremony at Polytechnic School Chacha on January 24

पॉलीटेक्निक विद्यालय छाछा में 24 को होगा दीक्षांत समारोह

Mainpuri News - भोगांव। आगामी 24 जनवरी को पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on

आगामी 24 जनवरी को पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। समारोह में विद्यालय से पास कर चुके छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे। वहीं अपने ब्रांच में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा के प्राचार्य बिहारी लाल ने बताया कि विद्यालय में आगामी 24 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय से विभिन्न ट्रेडों में पास कर चुके छात्र छात्राओं को बुलाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होने के बाद छात्र छात्राओं को डिप्लोमा दिए जाएंगे। बताया कि अपनी-अपनी ब्रांच में जो बच्चे उत्तम श्रेणी में पास हुए है, उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें