Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDimple Yadav Criticizes Government s Distraction Tactics in Sambhal

संभल में युवाओं के भविष्य की हो रही खुदाई : डिंपल

Mainpuri News - भोगांव। कस्बा में चल रहे सांई पालकी कार्यक्रम में भाग लेने आई सांसद डिंपल यादव ने कहा कि संभल में जो खुदाई हो रही है वह मुद्दों से ध्यान भटकाने की साज

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 27 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा में चल रहे सांई पालकी कार्यक्रम में भाग लेने आई सांसद डिंपल यादव ने कहा कि संभल में जो खुदाई हो रही है वह मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है। युवाओं को नौकरी, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों को सुविधाएं देने जैसी बातों से ध्यान भटकाया जा रहा है। संभल में युवाओं के भविष्य की खुदाई सरकार करवा रही है। सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के काम पहले भी करती रही है। उन्होंने कहा कि संघ के लोग काफी देर बाद जागे हैं, पहले ये लोग आग लगाते हैं फिर पानी डालने का काम करते हैं। 90 प्रतिशत जनता परेशान और दुखी है लेकिन सरकार मनमानी कर रही है। सांसद ने कहा कि भाजपा हर चीज पर राजनीति करती है लेकिन युवाओं को नौकरी, महिलाओं की तरक्की, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती। पूरे देश में उथल-पुथल मची रहे, भाजपा सरकारों का यही फोकस रहता है। मैनपुरी में युवक द्वारा पुलिस पर आरोप लगाकर फांसी लगाने की घटना को सांसद ने निराशाजनक कहा। जोड़ा कि युवाओं, महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं यूपी में बढ़ गई हैं। वे चाहती हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो। जो भी पुलिसकर्मी दोषी मिले, जरूर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कुंभ मेले की अधूरी तैयारियों पर भी तंज कसे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें