लगातार झूठ बोलकर गुमराह कर रही भाजपा सरकार : डिंपल
Mainpuri News - करहल। साइकिल यात्रा का समापन करने करहल स्थित एक मैरिज होम में पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कहा कि संविधान को बचाने और उसके संरक्षण की जो लड़ाई शुरू हुई ह
साइकिल यात्रा का समापन करने करहल स्थित एक मैरिज होम में पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कहा कि संविधान को बचाने और उसके संरक्षण की जो लड़ाई शुरू हुई है, वह आगे भी चलती रहेगी। पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम है, सरकार लगातार झूठ बोल रही है। लाखों करोड़ रुपये का निवेश होने की बात कहकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यदि लाखों करोड़ का निवेश आता तो फैक्ट्री लगती, रोजगार के अवसर पैदा होते। सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार झूठी बातें कर रही है। लाखों करोड़ का निवेश आएगा तो इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार के अवसर अपने आप पैदा होंगे लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, गांव-गांव सड़कें खराब हैं लेकिन सरकार आंखें बंद किए है। उन्होंने योगी के विवादित बयान पर कहा कि वे लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उनकी भाषाशैली सब देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीत से वह उत्तेजित और परेशान हैं। डिंपल ने तिरुपति के प्रसाद में मिलावट के सवाल पर कहा कि इस तरह का मामला मथुरा में भी सामने आया है। वहां मिलावटी खोवा दिया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, विधायक बृजेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, सत्यम कठेरिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।