लद्दाख के लोगों के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया : डिंपल
Mainpuri News - नवीगंज। कस्बा नवीगंज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा ने लद्दाख के लोगों के साथ जो वायदे किए वे पूरे नहीं कि
कस्बा नवीगंज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा ने लद्दाख के लोगों के साथ जो वायदे किए वे पूरे नहीं किए गए। लद्दाख के लोगों से उनका हक और उनके अधिकार छीन लिए गए हैं। देश का युवा किसान, व्यापारी और पत्रकार सरकार से त्रस्त है। जो भी आवाज उठाता है, उसे जेल का रास्ता दिखा दिया जाता है। सांसद ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में सबक सिखा दिया। जनता ने धर्म और राजनीति को अलग करके संदेश दिया है कि अब और धर्म, जाति के नाम पर लोगों को नहीं लड़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नौकरी के बिना भटक रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। हालात ये है कि थानों में जाते समय लोगों को डर लगता है, न्याय नहीं मिलता। भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ गया है। सांसद ने कहा कि रावण वध का मतलब सिर्फ रावण के पुतला दहन से नहीं है बल्कि मतलब ये भी है कि हम अपनी बुराईयों को मिटाएं और अच्छाईयों के लिए काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।