तारीख बढ़ा रहे पर मिल्कीपुर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहे
मैनपुरी में उपचुनाव प्रचार के दौरान सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों में तालमेल की कमी है, जिससे प्रदेश को नुकसान हो...
मैनपुरी में उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने आईं सांसद डिंपल यादव ने केंद्र और भाजपा सरकार पर हमला किया। कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के बीच असमंजस की स्थिति है। पिछले दस सालों से इन सरकारों में तालमेल नहीं है जिससे प्रदेश का नुकसान हो रहा है। भाजपा के लोग, लोगों के बीच भेदभाव करते हैं और अपने फायदे के लिए कुछ भी करने की बात करते रहते हैं। लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी इनकी करारी हार होगी। पूरे प्रदेश को बचाने के लिए जनता सपा के साथ आएगी। बरनाहल में आयोजित चुनावी सभा के दौरान सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग, लोगों को बांटने और नफरत फैलाने के लिए बयान दे रहे हैं। उनके बयान ये बताते हैं कि ये लोग हर मोर्चे पर फेल हो रहे हैं। ये डरकर बयानबाजी कर रहे हैं। लोगों को बांटने और काटने जैसी बाते करके ये लोग अपने फायदे के लिए चतुर बनकर काम कर रहे हैं। इन्हें युवाओं के लिए रोजगार, किसानों की तरक्की, महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता नही है। उन्होंने मतदान की तारीख बढ़ाए जाने पर कहा कि ये बेहद आश्चर्यजनक है कि पूरे प्रदेश में कहीं आपदा की स्थिति नहीं है फिर भी तारीख बढ़ाई गई। ये लोग मिल्कीपुर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं। यूपी सरकार ने पहले भी शासन और प्रशासन का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ा है लेकिन जनता ने उनकी साजिशों का जबाव उन्हें हराकर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।