पहले गलत निर्णय करती है सरकार फिर दबाव में लेती है वापस
मैनपुरी। करहल विधानसभा के उपचुनाव में भाग लेने आयीं सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर परीक्षार्थियों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
करहल विधानसभा के उपचुनाव में भाग लेने आयीं सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर परीक्षार्थियों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार पहले गलत निर्णय लेती है और उसके बाद जब दबाव बनता है तो उन निर्णय को वापस लेने लगती है। सरकार आरओ, एआरओ परीक्षा पर भी अपना रुख साफ करें, ताकि इन परीक्षार्थियों को भी न्याय मिल सके। सांसद डिंपल यादव ने कहा की सरकार ने पिछले 10 सालों में जितनी भी भर्तियां कराई हैं उनमें कहीं ना कहीं गड़बड़ी हुई है। मनमाने फैसले लिए जाते हैं और उसके बाद जब छात्र और परीक्षार्थी दबाव बनाते हैं तो उन फैसलों को सरकार वापस लेने लगती है। सरकार ने इलाहाबाद में आंदोलन कर रहे परीक्षार्थियों के दबाव में फिर से फैसला वापस लेने शुरू कर दिए हैं यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा की राजस्थान में एसडीएम द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा था, यह निश्चित रूप से गंभीर मसला है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने 10 साल देख लिए हैं, करहल में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सपा प्रत्याशी की जीत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।