Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDihuli Mass Murder Case Hearing Scheduled for February 28 After Renewed Arguments

दिहुली हत्याकांड: अब 28 को फैसले को लेकर होगी सुनवाई

Mainpuri News - मैनपुरी। दिहुली में हुए हत्याकांड के मामले में फैसले को लेकर अब 28 फरवरी को सुनवाई होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 25 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
दिहुली हत्याकांड: अब 28 को फैसले को लेकर होगी सुनवाई

दिहुली में हुए हत्याकांड के मामले में फैसले को लेकर अब 28 फरवरी को सुनवाई होगी। दोनों ही पक्षों ने कोर्ट में बहस के लिए फिर से आवेदन किया है। हालांकि बहस की कार्रवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। लेकिन दोनों ही पक्ष फिर से कोर्ट में बहस चाहते हैं। कोर्ट ने अब इसके लिए 28 फरवरी की तारीख लगाई है। दिहुली हत्याकांड में 44 साल पहले 24 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस सामूहिक हत्याकांड के मामले में 24 लोग नामजद किए गए थे। जिसमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। फैसला सिर्फ तीन लोगों पर आना है, जो जेल में हैं। फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली में 24 दलितों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी। वर्ष 1981 में 18 नवंबर की शाम 6 बजे हथियारबंद लोगों ने गांव में घुसकर दलित बस्ती को निशाना बनाया था। वहां मौजूद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें 23 लोग मौके पर मारे गए थे तथा एक की बाद में मौत हुई। पुलिस ने आरोपी बनाए गए सभी लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। मैनपुरी से लेकर इलाहाबाद तक यह मामला कोर्ट में चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें