Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDevelopment of Chyavan Rishi Temple for Religious Tourism with 491 45 Lakh Budget

च्यवन ऋषि आश्रम व मंदिर का पर्यटन के दृष्टिगत होगा विकास

Mainpuri News - मैनपुरी। औंछा स्थित महर्षि च्यवन ऋषि के मंदिर को धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत विकसित किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

औंछा स्थित महर्षि च्यवन ऋषि के मंदिर को धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत विकसित किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री की पहल पर च्यवन ऋषि आश्रम और मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के लिए 491.45 के बजट से जो काम कराए गए थे, वह पूरे हो गए हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कराए गए कार्यों का आज 18 जनवरी को लोकार्पण करने आएंगे। इस दौरान इस आश्रम को धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत विकसित करने का प्लान भी बनेगा। इस संबंध में तैयारियां देर रात तक पूरी की गईं। मैनपुरी जनपद में कस्बा औंछा स्थित च्यवन ऋषि आश्रम के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने 491.45 लाख रुपये के बजट का आवंटन किया था। इस बजट से मुख्य मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार हुआ है। बाउंड्रीवॉल तैयार की गई है और औंछा के अजोम कुंड का जीर्णोद्धार किया गया है। पक्की सीढ़ियां बनाई गई हैं ताकि जो भी धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत यहां आएं, तालाब के किनारे स्नान आदि करने का काम आसानी से कर सकें। यूपी पावर प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई आगरा ने यहां निर्माण करवाया है। औंछा आश्रम के अलावा महर्षि मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि का भी सौंदर्यीकरण चल रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी के जितने भी ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं, उन सभी का विकास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें