Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDeteriorating Condition of Karhal-Barnahal Road Raises Concerns Among Locals

करहल-बरनाहल मार्ग पर गड्ढों का बोलवाला, लोग परेशान

बरनाहल। कस्बा के सब्जी मंडी चौराहा से करहल- बरनाहल मार्ग की हालत बदतर होती जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 24 Nov 2024 05:57 PM
share Share

कस्बा के सब्जी मंडी चौराहा से करहल- बरनाहल मार्ग की हालत बदतर होती जा रही है। लंबे समय से टूटे पड़े मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। वहीं मार्ग पर स्थित इंटर कॉलेज के समीप सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण न होने से घरों का पानी सड़क पर भर रहा है। लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। करहल- बरनाहल मार्ग जर्जर होने से राहगीर व छात्र-छात्राएं पानी में गिरकर घायल हो रहे है। करहल-बरनाहल मार्ग की दूरी 15 किमी है। गड्ढा मुक्त सड़क का अभियान के तहत भी मार्ग की मरम्मत नहीं की गई। लोगों का कहना है कि एके इंटर कॉलेज के समीप 200 मीटर लंबा नाला निर्माण हो जाए तो सड़क पर पानी भरने की समस्या खत्म हो सकती है। इस मार्ग पर नगला रते, जैतपुर, पैरार शाहपुर, भूरेपुर, तुलसीपुर, गोपियापुर आदि गांव के लोगों का आवागमन रहता है। इस संबंध में ग्रामीण रामनरेश मेवाराम ने कुछ समय पहले एसडीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मार्ग के मरम्मत की मांग विभाग व डीएम से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें