Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya s Directive Ignored 45 Meter CC Road Unbuilt in Dodapur Village

डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी सीसी मार्ग का निर्माण नहीं

Mainpuri News - भोगांव। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद भी ग्राम दोदापर ब्लॉक बेवर में 45 मीटर सीसी मार्ग नहीं बनाया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 15 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद भी ग्राम दोदापर ब्लॉक बेवर में 45 मीटर सीसी मार्ग नहीं बनाया जा रहा है। ब्लॉक बेवर के अधिकारियों ने आज तक सड़क का निरीक्षण भी नहीं किया। ग्रामीणों ने पुन: उप मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या पर तहसीन प्रशासन एवं ब्लॉक द्वारा ध्यान नहीं देने की शिकायत करने की बात कही है। मामला ग्राम दोदापुर मौजा रामनगर ब्लॉक बेवर तहसील भोगांव से जुड़ा है। गांव निवासी रामशंकर, उमाशंकर, सत्यपाल, कृपाशंकर, मुरारी लाल आदि ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ जाकर जनता दर्शन में बताया था कि वर्ष 2023 में गांव में स्वच्छ जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई थी। ग्राम प्रधान ने अधिकांश सड़कों को सही करा दिया परंतु कुछ दबंग लोग शिवमंगल के मकान से लेकर रमाशंकर के मकान तक 2023 से पड़ी लगभग 45 मीटर सीसी सड़क को नहीं बनने दें रहे हैं। डिप्टी सीएम ने डीएम को पत्र भेजकर शिकायत के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी ब्लॉक कार्यालय से कोई भी जांच के लिए गांव नहीं पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें