Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Promises Development for Ideal Nagar Panchayat

नगर पंचायत के विकास कार्यों के प्रस्ताव डिप्टी सीएम को सौंपे गए

Mainpuri News - कुसमरा। नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भरोसा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिलाया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के विकास कार्यों के प्रस्ताव डिप्टी सीएम को सौंपे गए

नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का भरोसा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिलाया है। लखनऊ में नगर पंचायत के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की बात डिप्टी सीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से कही है। पैक्सफेड के चेयरमैन प्रेम सिंह शाक्य के साथ नगर पंचायत प्रतिनिधि विनय प्रताप सिसौदिया राजाबाबू ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने नगर पंचायत में सड़क, बिजली, पानी, बारातघर, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता से जुड़े विकास कार्यों के संबंध में प्रस्ताव दिए। इन प्रस्तावों पर डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि उनके लिए आवश्यक बजट सरकार से मंजूर कराया जाएगा। डिप्टी सीएम ने मैनपुरी में चल नहीं विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जल्द कुसमरा आने का भरोसा भी दिया है। चेयरमैन प्रतिनिधि विनय प्रताप सिसौदिया राजाबाबू ने बताया कि नगर पंचायत में जल्द विकास कार्य शुरू होंगे। इसके लिए आवश्यक बजट सरकार की ओर से जल्द मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें