मेले में 3710 को मिली नौकरी तो खुशी से झूम उठे युवा
करहल। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंगलवार को कस्बा में आयोजित रोजगार मेले में 3710 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंगलवार को कस्बा में आयोजित रोजगार मेले में 3710 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश की 37 प्राइवेट कंपनियों ने रोजगार मेले में भाग लिया। नौकरी पाने के लिए 15 हजार से अधिक बेरोजगार मेले में पहुंचे, 10882 ने पंजीकरण कराया। सरकार की विभिन्न योजनाओं के ऋण वितरित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मैनपुरी का विकास सरकार की नंबर वन प्राथमिकता में शामिल है। करहल के नरसिंह इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से नौकरियां दिला रही है, कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। जबकि पूर्व सरकारों में चुनिंदा लोगों को ही रोजगार मिलता था। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं के ऋण वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।