Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDeputy CM Brijesh Pathak Criticizes SP at Mainpuri Employment Fair Highlights Yogi Govt s Achievements

सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिए गए: डिप्टी सीएम

मैनपुरी रोजगार मेले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 27 Aug 2024 05:01 PM
share Share

मैनपुरी रोजगार मेले में भाग लेने आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। कहा कि योगी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत स्थानीय उत्पादों को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई। लेकिन सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया देने का काम किया गया। मोदी और योगी सरकार विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही हैं। डिप्टी सीएम ने अपील की कि करहल के लोग स्वाबलंबी बनें और अब अपने फैसले खुद लें। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले सिर्फ सैफई में बिजली आती थी और पूरे प्रदेश में बिजली का हाल बुरा था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में समान और भरपूर बिजली मिल रही है। सौभाग्य योजना के तहत घर-घर कनेक्शन दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल के जरिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पतालों को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले की सपा सरकारों में चुनिंदा लोगों को रोजगार मिलता था। सिफारिश लगती थी, लिस्ट बनती थी। लेकिन योगी सरकार ने बिना किसी सिफारिश और बिना किसी लिस्ट के समानता के आधार पर रोजगार देने का काम किया है। कौशल विकास मिशन के जरिए गांव गांव युवाओं को विकास से जोड़ा जा रहा है। रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन गया है। जनता के भरोसे की बदौलत भारत तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत दुनिया में बन गया है।

सपा के पालतू कार्यकर्ता पहले चलाते थे थाना: जयवीर

मैनपुरो। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर ने रोजगार मेले में कहा कि योगी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी भर्ती की है। बिना किसी सिफारिश के अब यूपी में नौकरी मिलती है। पहले करहल क्षेत्र में अराजकता थी। लेकिन योगी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। पहले करहल के पालतू सपा कार्यकर्ता और गुंडे थाने चलाते थे। लेकिन अब प्रशासन का राज है। मोदी और योगी प्रदेश और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के तहत काम कर रहे हैं। सभी योजनाओं का लोगों को लाभ मिलता है। अन्याय, अत्याचार के खिलाफ सरकार काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें