Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDemand to Hand Over Management of Mahabodhi Mahavihar to Buddhists Grows

विश्व धरोहर बोध गया का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग

Mainpuri News - किशनी। विश्व धरोहर में शामिल धार्मिक महाबोधि महाबिहार बोध गया का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग तेज हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 24 Feb 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
विश्व धरोहर बोध गया का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग

विश्व धरोहर में शामिल धार्मिक महाबोधि महाबिहार बोध गया का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग तेज हो गई है। बुद्धिष्ट माइनोरिटी वैलफेयर ट्रस्ट ने इसके लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील पर एसडीएम को सौंपा। कहा गया गैर बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों से इससे हटाकर पूरी तरह से प्रबंधन का कार्य बौद्ध धर्म के लोगों को दिया जाए। सोमवार को बुद्धिष्ट माइनोरिटी वैलफेयर ट्रस्ट से जुड़े लोग तहसील पर एकत्रित हुए। उन्होंने नरेंद्र शाक्य के नेतृत्व में एसडीएम गोपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि महाबोधि महाबिहार बोध गया, बिहार विश्व धरोहर स्थल में शामिल है और दुनिया भर के बौद्धों की आस्था का बड़ा केंद्र है। वर्तमान में वहां लागू बीटी एक्ट 1949 जिसमें चार एवं पांच गैर बौद्ध धर्म के लोग हैं, जो संविधान की प्रस्तावना व अनुच्छेद 25 व 26 का उल्लंघन करता है। इस एक्ट को रद करके महाबोधि महाबिहार का प्रबंधन पूर्ण रूप से बौद्धों को दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें