गोशाला के लिए 100 एकड़ भूमि मांगी गई
Mainpuri News - भोगांव। गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने भजनानंद आदर्श गोशाला फर्दपुर के लिए 100 एकड़ भूमि पशु आहार, हरा चारा आदि उगाने के लिए उपलब्ध कराए जाने की मा

गो सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने भजनानंद आदर्श गोशाला फर्दपुर के लिए 100 एकड़ भूमि पशु आहार, हरा चारा आदि उगाने के लिए उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उप्र गो सेवा आयोग लखनऊ के प्रमुख संस्थापक सच्चिदानंद त्रिपाठी ने डीएम को लिखे गए पत्र में कहा कि फर्दपुर रोड स्थित भजनानंद आदर्श गोशाला में लगभग आठ सौ से अधिक गोवंश का पालन पोषण हो रहा है। गोशाला के पास पर्याप्त भूमि नहीं होने से गोवंश के लिए भूसा, हरे चारे का लगातार अभाव रहता है। इसलिए ग्रामसभा अहिरवा, नगला जात, ग्रामसभा जोत में गोशाला के लिए एक सौ एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाए जिससे गोशाला का सुगमता से संचालन हो सके। एसडीएम संध्या शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्रों के लेखपालों और कानूनगो को तत्काल भूमि उपलब्धता के संबंध में जानकारी देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।