Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDaughters were given birth and then the woman was brutally beaten

पुत्रियों को दिया जन्म तो महिला को बेरहमी से पीटा

एक दिन पूर्व पूरे देश ने महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेते हुए शपथ ली, कसमें खाई वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाएं अपने हक के लिए न्याय की तलाश में है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 9 March 2021 09:30 PM
share Share

एक दिन पूर्व पूरे देश ने महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेते हुए शपथ ली, कसमें खाई वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाएं अपने हक के लिए न्याय की तलाश में है। मंगलवार को कस्बा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए पीटकर घायल कर दिया कि उसने पुत्र को जन्म नहीं दिया। तीन पुत्रियां होने पर उसे बेहरमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपनी आपबीती को पत्र पर लिखकर थाने पहुंची और शिकायत महिला हेल्प डेस्क में की।

मंगलवार को भोगांव थाने पहुंची कस्बा के शांति नगर फार्म निवासी उपासना ने महिला हेल्प डेस्क में तहरीर दी। उपासना ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। मंगलवार को भी पति सुबह 11 बजे घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला के मुताबिक पति ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा कि उसने तीन पुत्रियों को जन्म दिया और उनका कोई पुत्र नहीं है। पति सिर्फ मारपीट तक ही नहीं रुका बल्कि महिला को गैस-चूल्हे के माध्यम से जलाने का भी प्रयास किया परंतु किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई। आरोपी पति ने महिला को घर से निकाल दिया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी पहुप सिंह ने जांच एसआई नीता माहेश्वरी को सौंपी। कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें