पुत्रियों को दिया जन्म तो महिला को बेरहमी से पीटा
एक दिन पूर्व पूरे देश ने महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेते हुए शपथ ली, कसमें खाई वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाएं अपने हक के लिए न्याय की तलाश में है।...
एक दिन पूर्व पूरे देश ने महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेते हुए शपथ ली, कसमें खाई वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाएं अपने हक के लिए न्याय की तलाश में है। मंगलवार को कस्बा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए पीटकर घायल कर दिया कि उसने पुत्र को जन्म नहीं दिया। तीन पुत्रियां होने पर उसे बेहरमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपनी आपबीती को पत्र पर लिखकर थाने पहुंची और शिकायत महिला हेल्प डेस्क में की।
मंगलवार को भोगांव थाने पहुंची कस्बा के शांति नगर फार्म निवासी उपासना ने महिला हेल्प डेस्क में तहरीर दी। उपासना ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। मंगलवार को भी पति सुबह 11 बजे घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला के मुताबिक पति ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा कि उसने तीन पुत्रियों को जन्म दिया और उनका कोई पुत्र नहीं है। पति सिर्फ मारपीट तक ही नहीं रुका बल्कि महिला को गैस-चूल्हे के माध्यम से जलाने का भी प्रयास किया परंतु किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई। आरोपी पति ने महिला को घर से निकाल दिया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी पहुप सिंह ने जांच एसआई नीता माहेश्वरी को सौंपी। कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।