दबंग कार सवारों ने युवक पर की फायरिंग, पांच पर केस
Mainpuri News - करहल में दबंग कार सवारों ने युवक पर फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गया। युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। घटना 21 नवंबर को हुई और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...
करहल में दबंग कार सवारों ने युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे वह गोली लगने से बाल बाल बच गया। उसने भाग कर अपनी जान बचाई। 21 नवंबर को हुई इस घटना की रिपोर्ट गुरुवार की देर रात दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कस्बा क जैन इंटर कॉलेज के निकट के निवासी शैलेंद्र पुत्र इंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसे मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 21 नवंबर की रात 8 बजे दबंगों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर राइफल और बंदूक से फायरिंग कर दी। जिससे वह गोली लगने से बाल बाल बच गया। तभी एंबुलेंस की गाड़ी वहां से गुजरी तो आरोपी पुलिस समझ कर भाग निकले। करहल थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि तहरीर पर राजकुमार यादव पुत्र गोरेलाल यादव निवासी पशु अस्पताल वाली गली करहल, मनोज उर्फ पप्पू पुत्र रतन सिंह यादव निवासी गैस एजेंसी के निकट कस्बा करहल क खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।