मम्मी से कह दो, ऑफिस से चप्पलें उठाकर प्लॉट में फेंक दें
Mainpuri News - मैनपुरी। कस्बा करहल में दलित युवती की हत्या के दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
कस्बा करहल में दलित युवती की हत्या के दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से पूरा करहल ही नहीं बल्कि जनपद सकते में है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं। घटना के बाद से ही युवती की हत्या से राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है। गुरुवार को भी नेताओं ने घटना की निंदा की। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवती को घर से ले जाकर दुष्कर्म किया गया और गला घोंटकर व पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने उसका शव एक बोरे में बंद किया और कस्बा से पांच किमी. दूर एक गांव के निकट ले जाकर फेंक दिया। जब युवती घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने युवती को ले गए आरोपी प्रशांत यादव पुत्र भूपेंद्र यादव से पूछताछ की। तो आरोपी इधर-उधर की बातें करने लगा। चूंकि युवती का भाई प्रशांत के घर जाकर युवती को तलाश करने पहुंचा था जहां उसकी चप्पले पड़ी मिली थी। इस संबंध में प्रशांत से बात की गई तो वह घबरा गया और उसने अपने फोन से अपनी पत्नी से कहा कि वो मम्मी से कहकर युवती की चप्पलें खाली प्लॉट में फिकवा दें। इस आशय का आरोपी और उसकी पत्नी से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ। प्रशांत से पूछताछ के दौरान परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया था जिससे इस ऑडियो का खुलासा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।