दलित की साढ़े आठ बीघा जमीन पर किया कब्जा, पांच पर मुकदमा
Mainpuri News - मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में दबंगों ने एक दलित परिवार की साढ़े आठ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। जब परिवार ने विरोध किया, तो दबंगों ने जातिसूचक गालियाँ दी और जान से मारने की धमकी दी।...
मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में दबंगों ने दलित की साढ़े आठ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दबंगों ने युवक और उसकी मां को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। एससी-एसटी एक्ट कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर देहा निवासी भूप सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल जाटव ने स्पेशल जज एससी-एसटी कोर्ट को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसने करहल के ग्राम गोकुलपुर में अपनी मां रामरति के नाम साढ़े आठ बीघा जमीन का बैनामा कराया था। यह जमीन उसने गोकुलपुर निवासी विद्याराम, बदन सिंह यादव पुत्रगण मिट्ठू लाल से खरीदी थी। जमीन पर कब्जा भी कर लिया था और जमीन का दाखिल-खारिज भी उसकी मां के नाम हो गया है। लेकिन ग्रामवासी दबंग अजीत, अंशुल पुत्रगण राजेंद्र सिंह यादव, रमेश, महेंद्र पुत्रगण बंटू यादव तथा उपेंद्र पुत्र रमेश यादव ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।