Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDabangs Illegally Occupy Land of Dalit Family in Gokulpur Police Register Case

दलित की साढ़े आठ बीघा जमीन पर किया कब्जा, पांच पर मुकदमा

Mainpuri News - मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में दबंगों ने एक दलित परिवार की साढ़े आठ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। जब परिवार ने विरोध किया, तो दबंगों ने जातिसूचक गालियाँ दी और जान से मारने की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 29 Nov 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में दबंगों ने दलित की साढ़े आठ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दबंगों ने युवक और उसकी मां को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। एससी-एसटी एक्ट कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर देहा निवासी भूप सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल जाटव ने स्पेशल जज एससी-एसटी कोर्ट को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसने करहल के ग्राम गोकुलपुर में अपनी मां रामरति के नाम साढ़े आठ बीघा जमीन का बैनामा कराया था। यह जमीन उसने गोकुलपुर निवासी विद्याराम, बदन सिंह यादव पुत्रगण मिट्ठू लाल से खरीदी थी। जमीन पर कब्जा भी कर लिया था और जमीन का दाखिल-खारिज भी उसकी मां के नाम हो गया है। लेकिन ग्रामवासी दबंग अजीत, अंशुल पुत्रगण राजेंद्र सिंह यादव, रमेश, महेंद्र पुत्रगण बंटू यादव तथा उपेंद्र पुत्र रमेश यादव ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें