Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCyber Thieves Withdraw Over 80 000 from Three Accounts Police Reimburse Victims

खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपये वापस कराए

Mainpuri News - मैनपुरी। तीन खातों से धोखाधड़ी कर साइबर ठगों ने 80 हजार से अधिक की धनराशि निकाल ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपये वापस कराए

तीन खातों से धोखाधड़ी कर साइबर ठगों ने 80 हजार से अधिक की धनराशि निकाल ली। पुलिस ने दो पीड़ितों के खातों से निकाली गई शत प्रतिशत धनराशि वापस करा दी। वहीं एक खाते से निकाले गए 30997 रुपये में से 6999 रुपये वापस करा दिए। साइबर थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने और उनकी टीम ने ये सफलता हासिल की। लोगों से अपील की गई कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो जाएं तो तत्काल पुलिस को बताएं। थाना साइबर क्राइम की टीम ने धोखाधड़ी कर निकाले गए 64571 रुपये पीड़ित के खातें में वापस कराने में सफलता हासिल की है।

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी संजय सक्सेना पुत्र अशोक कुमार ने खाते से अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी करके 32340 रुपये निकालने की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज किया और पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस दिला दी। वहीं दन्नाहार थाना क्षेत्र के आरसीएल कोल्डस्टोरेज कीरतपुर निवासी अनुपम पुत्री वीरपाल ने शिकायत की कि उसके खाते से 25232 रुपये निकाले गए हैं। पुलिस ने इस धनराशि को भी वापस करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें