Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीCyber Fraud Victim Recovers 91 713 After Prompt Police Action

धोखाधड़ी करके 91713 रुपये निकाले गए, पुलिस ने वापस कराए

धोखाधड़ी के जरिए पीड़ित के बैंक खाते से 91713 रुपये निकाल लिए गए। मैनपुरी एसपी कार्यालय में शिकायत के बाद साइबर सेल ने मामले की जांच की। पीड़ित की धनराशि वापस लौटाई गई, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 16 Nov 2024 04:46 PM
share Share

धोखाधाड़ी करके खाते से 91713 रुपये निकाल लिए गए। मामले की जानकारी हुई तो पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित मैनपुरी एसपी कार्यालय पहुंचा और एसपी को मामले से जुड़ा शिकायती पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज करने के बाद साइबर सेल ने निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित को वापस करा दी। धनराशि वापस हुई तो पीड़ित की खुशी का ठिकाना न रहा। रुपये वापस होने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया। कुरावली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र रामगोपाल मिश्रा ने शिकायत की कि उसके साथ धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 91713 रुपये निकाल लिए गए हैं। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसएसआई अमित सिंह, सरयू कुमार, गौरव, विपिन, धर्मेंद्र कुमार और सिद्धार्थ कुमार की टीम इस घटना का खुलासा करने के लिए जुट गई। टीम ने शनिवार को खाते से निकाले गए 91713 रुपये की धनराशि फिर से पीड़ित के खाते में वापस करा दी। साइबर सेल प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि इन दिनों धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ गई हैं। लोग इसके प्रति सतर्क रहें। यदि धोखाधड़ी हो जाए तो साइबर सेल में शिकायत करें ताकि समय रहते कार्रवाई कराई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें