फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बने बच्चे
घिरोर में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल धर्मशाला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक परिधान पहनकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख...
घिरोर में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर गुरुवार शाम अग्रवाल धर्मशाला पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक परिधान पहनकर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन यतेंद्र जैन, एसडीएम प्रसून कश्यप, तहसीलदार गौरव कुमार व थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के शासनकाल में 1 ईंट और 1 रुपया का जो उनका सिद्धांत था वह आज भी प्रेरणायोग्य है। जिसका अर्थ है कि कैसे गरीब व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसका जीवन सुगम बनाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।