Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCRPF Soldier Dies in Truck Accident Near Lalupur Bhogaon

ट्रक की टक्कर से सीआरपीएफ जवान की मौत, परिजनों में कोहराम

Mainpuri News - मैनपुरी। भोगांव मैनपुरी मार्ग पर ग्राम ललूपुर के निकट ट्रक ने सीआरपीएफ जवान की गाड़ी में टक्कर मार दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 18 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

भोगांव मैनपुरी मार्ग पर ग्राम ललूपुर के निकट ट्रक ने सीआरपीएफ जवान की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेश पुत्र मुंशीलाल निवासी भीम नगर भोगांव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका छोटा भाई कमलेश सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर श्रीनगर में तैनात था। वह 16 दिसंबर को छुट्टी पर घर आया था। 17 दिसंबर की रात 9 बजे वह घर से मैनपुरी बहन के घर जा रहा था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर ग्राम ललूपुर के निकट पहुंचा, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें