ढोल बजाकर जिला बदर आरोपी को जिले की सीमा से किया बाहर
मैनपुरी। जनपद में अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर करने का सिलसिला जारी है।
जनपद में अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर करने का सिलसिला जारी है। जिला बदर किए गए आरोपियों को छह माह के लिए बाहर किया जा रहा है। अब तक करहल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न थानों से एक दर्जन जिला बदर अपराधी बाहर किए जा चुके हैं। सोमवार को दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला तारा से जिलाबदर को ढोल बजाकर जिले की सीमा से बाहर कर दिया गया। सोमवार को दन्नाहार थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तारा पहुंचे। यहां के निवासी सचिन पुत्र जलवीर उर्फ जल्लू को गुंडा अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत 26 अक्टूबर को डीएम द्वारा छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया था। लेकिन आरोपी गांव में ही रह रहा था। सोमवार को पुलिस ने ढोल बजवाकर आरोपी को जिला बदर किए जाने की ग्रामीणों को सूचना दी और सचिन को जिले की सीमा पर ले जाकर 6 माह के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।