कम राजस्व वसूली होने पर जेई पर होगी कार्रवाई : रवि प्रताप
घिरोर। बकाएदारों पर शिकंजा कसने व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने खंड तृतीय के एक्सईएन के साथ हंसराज कौशल के साथ डिस कन
बकाएदारों पर शिकंजा कसने व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने खंड तृतीय के एक्सईएन के साथ हंसराज कौशल के साथ डिस कनेक्शन अभियान का निरीक्षण कर बिजली चोरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने कहा कि किसी भी बकाएदार का कनेक्शन चलता न पाया जाए। 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मीटर उखाड़ लें। अभियान के दौरान चक्की, स्कूल, मील के बकाएदारों के मीटर उतरवाए गए व पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शनों की चेकिंग भी की गई। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बिजली चोरी होने पर कार्रवाई हेतु प्रशासन की मदद लें। लक्ष्य पूर्ण न होने पर एसडीओ से जेई तक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कटिया हटाओ ट्रांसफार्मर बचाओ अभियान प्राथमिकता से चलाया जाए व उपभोक्ता की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।