फूट-फूटकर रोती रही मनू, अभय को नहीं पछतावा
Mainpuri News - मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या करने वाली मनू व उसके प्रेमी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

करहल थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या करने वाली मनू व उसके प्रेमी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। मंगलवार को सजा का फैसला आने के बाद दोनों जेल पहुंचे। जेल पहुंचते ही हत्यारोपी मनू फूट फूट कर रोती रही। कहती रही कि उसे कोर्ट ने जो सजा सुनाई है, उसके खिलाफ वह हाईकोर्ट जाएगी। उसके चेहरे पर फांसी की सजा का दुख था लेकिन हत्यारोपी अभय पर सजा का ज्यादा असर नहीं दिखा। मनू ने खाना नहीं खाया लेकिन अभय ने बैरक में जाने से पहले खाना भी खाया। करहल थाना क्षेत्र में 10 माह पहले नरेंद्र सिंह की हत्या करके शव तालाब के किनारे फेंक दिया गया था। इस घटना में मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश जहेंद्र पाल सिंह ने दोषी ठहराए गए अभय कुमार और उसकी प्रेमिका मनू देवी को फांसी की सजा सुनाई है। मंगलवार को सजा का फैसला आने के बाद दोनों को जेल लाया गया। जेल पहुंचते ही मनू फूट-फूटकर रोने लगी, उसे उम्मीद नहीं थी कि उसे फांसी हो जाएगी। फांसी की सजा पाने वाले अभय को सीधे उसकी बैरक में भेज दिया गया। मनू को अन्य महिला बंदियों के साथ रखा गया। रात को भोजन के लिए अभय पहुंचा मगर मनू ने खाना नहीं खाया। बुधवार की दोपहर में उसने खाना खा लिया। हालांकि सजा का फैसला आने से पहले मनू कहती थी कि उसका कुछ नहीं होगा। जेल से बाहर निकल कर वह सबको देख लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।