Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCourt Orders Police Action Against Fraudulent Payment Center Operator in Kishni

केंद्र संचालक के विरुद्ध कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा

Mainpuri News - किशनी के ग्राम सोनासी अरसारा के सरनाम सिंह ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई कि सचिन कुमार, जो जनसेवा केंद्र का संचालक है, ने उनके पैसे निकाल लिए। उन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक से मोबाइल नंबर लिंक कर लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 4 Oct 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

किशनी के ग्राम सोनासी अरसारा निवासी सरनाम सिंह पुत्र कंचन ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। बताया कि डांडी भट्ठा के निकट जनसेवा केंद्र के संचालक सचिन कुमार पुत्र ग्याप्रसाद निवासी अहिल्याहार के यहां वृद्धावस्था पेंशन व किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी करने गया था। आरोपी सचिन ने एयरटेल पेमेंट बैंक से अपना मोबाइल नंबर लिंक कर उनके खाते में रुपये निकाल लिए। पुत्र जयवीर ने इसकी शिकायत ऑनलाइन की तो जांच में सचिन आरोपी निकला परंतु किशनी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने पुराना खाता बंद कर नया खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाया परंतु वर्ष 2022 से आज तक सचिन उनके रुपये निकाल लेता है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने केंद्र संचालक सचिन कुमार पुत्र ग्याप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें