कोर्ट के आदेश के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल पा रहा न्याय
Mainpuri News - भोगांव। न्यायालय के आदेश से बंटवारे के बाद में कुरे बनाए जाने एवं कब्जा कराए जाने के बाद भी अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत डीएम से की गई है।
न्यायालय के आदेश से बंटवारे के बाद में कुरे बनाए जाने एवं कब्जा कराए जाने के बाद भी अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत डीएम से की गई है। पीड़ित ने तहसील में राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया गया है। मामला ग्राम दौलतपुर का है। यहां के निवासी विश्राम सिंह पुत्र मैकूलाल ने डीएम को शिकायत दी। कहा कि उसने वर्ष 2023 में न्यायालय से अपने खेत का बंटवारा कराया था। लेखपाल व कानूनगो ने उस समय चार खेतों के कुरे नहीं बनाए थे जबकि न्यायालय ने उनके भी कुरे बनाए जाने को आदेश दिया था। पीड़ित ने डीएम को बताया कि उसने तहसील के सैकड़ों चक्कर लगाए और एसडीएम से लेकर तहसीलदार के आदेश अपने क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो को दिए परंतु लेखपाल कानूनगो ने सभी आदेशों को ठंडे बस्तों में डाल दिया। गांव के कुछ लोगों ने उसके खेतों पर गुंडागर्दी करते हुए जमीन के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया है। डीएम ने मामले में एसडीएम संध्या शर्मा को जांच कराए जाने व शिकायत सही पाए जाने पर भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच दी हैं और रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजे जाने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।