Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCorona patients rise again found 40 positive

कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ी, 40 पॉजिटिव मिले

Mainpuri News - शुक्रवार को जिले में कोरोना के सिर्फ 13 पॉजिटिव मरीज मिले तो बड़ी राहत महसूस की गई। लेकिन एक दिन बाद ही मरीजों की संख्या 40 हो गई तो लोगों की चिंताएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 May 2021 11:32 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को जिले में कोरोना के सिर्फ 13 पॉजिटिव मरीज मिले तो बड़ी राहत महसूस की गई। लेकिन एक दिन बाद ही मरीजों की संख्या 40 हो गई तो लोगों की चिंताएं फिर से बढ़ गईं। शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले सभी 40 मरीजों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। इनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। अपील की जा रही है कि पॉजिटिव मरीज घरों के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें अन्यथा कोरोना संक्रमण अन्य लोगों में फैल सकता है।

शनिवार को सुल्तानगंज के वारखेड़ा में 68 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। चौरासी गांव में 12 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा अवधनगर, त्रिलोकपुर, दन्नाहार, आवास विकास कालोनी में भी पॉजिटिव निकले हैं। मैनपुरी जेल में तीन और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों ही बंदी 19 से 26 साल के बीच हैं। इन्हें आइसोलेट बैरक में भेजा गया है। रामादेवी नगर, नगला दुर्जन, नगला जुला में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नगला शीशीया, गोशलपुर, हविलिया में भी एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। कुसमरा, मनिगांव, ऊसराहार में भी मरीज मिले हैं।

मरीजों पर न जाएं, मास्क लगाकर घर से निकलें

मैनपुरी। ग्राम बुढ़ौली, खिदरपुर, खरगपुर, नगला पोहपी, कुर्रा, सहस, करहल, मंगलपुर में एक-एक मरीज पॉजिटिव निकला। नगला हरीराम में तीन वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। दन्नाहार में युवक और 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी को होम आइसोलेट कराया गया है। सीएमओ ने अपील की है कि मरीजों की संख्या पर न जाएं। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

स्वास्थ्य विभाग ने घूम-घूमकर लिए सैंपल

बेवर। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में दुकानें खोल रहे दुकानदारों, सब्जी व फल विक्रेताओं के सैंपल घूम-घूम कर लिए। सीएचसी अधीक्षक व डा. स्नेहिल त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने बस स्टैंड चौराहे व आसपास के इलाकों में दुकानदारों, फल व सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए। शनिवार को 36 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। डा. स्नेहिल त्रिपाठी ने बताया कि आगे भी कस्बे में बंदी के दौरान जिनको छूट मिली हुई है उन्हें एवं जो लोग लगातार पब्लिक के संपर्क में आ रहे हैं उन सभी के सैंपल इसी तरह मोबाइल टीमों द्वारा लिए जाएंगे। उन्होंने कस्बा के लोगों से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने और कोविड-19 रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें