कोरोना के मरीजों ने लगातार दूसरे दिन थोड़ा रिकॉर्ड, 369 मिले
जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से कोरोना के नए 369 नए मरीज और सामने आ गए। एक दिन पूर्व जिले में 301...
जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से कोरोना के नए 369 नए मरीज और सामने आ गए। एक दिन पूर्व जिले में 301 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इन 2 दिनों में 670 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या और मरीजों की मौत के बढ़ रहे आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में 369 पॉजिटिव मरीज और सामने आने की जानकारी दी गई। यह मरीज मैनपुरी शहर के अलावा बरनाहल, करहल, घिरोर, कोसमा, किशनी, कुरावली, बेवर, बिछवां आदि इलाकों के हैं। कस्बा बरनाहल में पांच पॉजिटिव मरीज और पाए गए हैं। मैनपुरी नगर में अलग-अलग स्थानों पर 70 पॉजिटिव मरीज मिले हैं कुरावली में 23 पॉजिटिव मरीजों की संख्या आमने आई है। सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि नगर क्षेत्र के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की फौज निकल रही है। जबकि पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या नगर के मुकाबले बेहद कम थी। किशनी, कुरावली की हालत चिंताजनक है। किशनी में 2 और कुरावली में 3 मरीजों की पिछले पांच दिनों में मौत भी हुई है।
मरीजों की पहचान के लिए रेंडम जांच तेज कराई गई
मैनपुरी। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि पॉजिटिव मरीजों की पहचान के लिए जांच तेज कराई जा रही है। जो मरीज खुद जांच कराने आ रहे हैं उनकी जांच हो रही है। इसके अलावा रेंडम जांच में भी नए मरीज सामने आ रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। तथा गंभीर मरीजों को कोविड वार्ड लाया जा रहा है। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों से अपील की कि वे निर्धारित अवधि में अपने घरों में ही रहे। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजदीकी मेलजोल बिल्कुल न करें। अन्यथा परिवार के अन्य लोगों के भी पॉजिटिव होने का खतरा पैदा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।