फिर फूटा कोरोना बम, 207 कोरोना पॉजिटिव मिले
Mainpuri News - रविवार को जनपद में कोरोना का बम फूट पड़ा। मरीजों की संख्या घटने के बाद अचानक फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर 207 लोग...
रविवार को जनपद में कोरोना का बम फूट पड़ा। मरीजों की संख्या घटने के बाद अचानक फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर 207 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए। शनिवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 148 थी लेकिन रविवार को मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई। इन पॉजिटिव मरीजों में 32 संक्रमित जेल में भी मिले हैं। सभी को आइसोलेट करा दिया गया है।
रविवार को जनपद के अलग-अलग स्थानों पर 207 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें जिला कारागार में 32, सीएमओ कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गया। इसके अलावा शहर व देहात क्षेत्र में 103 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कुरावली ब्लाक क्षेत्र में 22, बेवर में 12, करहल में 12, बरनाहल और घिरोर में 6-6, जागीर में 4, किशनी में तीन और सुल्तानगंज में 6 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इन सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों की निगरानी की जा रही है।
एंटीजन जांच में 5 कोरोना संक्रमित मिले
कुरावली। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एंटीजन जांच की गई। इस दौरान 5 लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने से सनसनी फैल गई। एंटीजन जांच में हरसिंहपुर एटा निवासी दो युवक, मोहल्ला ज्ञान, घिरोर निवासी एक युवक, ग्राम राजापुर निवासी एक महिला, ग्राम नगला नंदे निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सभी को होम आइसोलेट कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।