Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCop Marries Girlfriend After Rape Case Threat in Lucknow

रेप का मुकदमा वापस करवाने आए सिपाही ने भरी प्रेमिका की मांग

Mainpuri News - मैनपुरी। लखनऊ में तैनात सिपाही को आखिरकार प्रेमिका की मोहब्बत के आगे समर्पण करना पड़ा। प्रेम संबंधों के बाद जब शादी की नौबत आई तो सिपाही ने इनकार कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 9 Jan 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में तैनात सिपाही को आखिरकार प्रेमिका की मोहब्बत के आगे समर्पण करना पड़ा। प्रेम संबंधों के बाद जब शादी की नौबत आई तो सिपाही ने इनकार कर दिया। जब प्रेमिका ने कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया तो सिपाही घबरा गया। वह मामला वापस लेने की धमकी देने आया था लेकिन तब तक डायल 112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को कोतवाली भिजवाया जहां शादी का समझौता हो गया। इसके बाद लड़की और सिपाही शीतला माता मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रस्मों की अदायगी करवाकर उनका विवाह करवाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुसैना निवासी युवती के प्रेम संबंध तीन साल पहले लखनऊ में तैनात सिपाही अनुराग के साथ हो गए। दोनों के बीच प्रेम संबंधों की बात शादी तक पहुंची तो सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने उसके खिलाफ मैनपुरी कोतवाली में 2023 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद से ही आरोपी सिपाही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को वह युवती पर मामला वापस लेने का दबाव बनाने गांव पहुंच गया तो युवती ने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस सिपाही व युवती को कोतवाली ले आई। आरोपी सिपाही अनुराग किशनी क्षेत्र का निवासी है। युवती ने आरोप लगाया कि वह मामला वापस न लेने पर उसके घर में आ गया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। युवती शादी करने पर मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गई तो दोनों ही पक्षों की ओर से दो अधिवक्ता बुला लिए गए और दोनों को शीतला देवी मंदिर ले जाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें