Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsConsumer gets a discount of 3 75 lakhs on the bill of 5 lakhs

उपभोक्ता को 5 लाख के बिल पर मिली 3.75 लाख की छूट

Mainpuri News - बिजली विभाग द्वारा शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत ब्याज की छूट मिल रही है। योजना के तहत इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 14 March 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

बिजली विभाग द्वारा शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत ब्याज की छूट मिल रही है। योजना के तहत इन 14 दिनों में 8826 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया है। पंजीकरण से विभाग को सवा चार करोड़ का राजस्व प्राप्त हो गया। रविवार को भी इस योजना में 999 लोगों ने पंजीकरण कराया है।

एक मार्च से विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। रविवार को उपकेंद्र मोटा के अवर अभियंता राकेश कुमार ने ग्राम बुद्धाहार निवासी उपभोक्ता सालिगराम से मुलाकात की। सालिगराम पर विभाग का पांच लाख रुपये बिल बकाया था। अवर अभियंता ने सौ प्रतिशत ब्याज में छूट की योजना के बारे में बताया तो उपभोक्ता की समझ में आ गया और उसने बेवर उपखंड कार्यालय पर पंजीकरण करा लिया। इसके तहत उसे 3 लाख 75 हजार रुपये की बड़ी छूट मिल गई। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में डिवीजन प्रथम में 1259, द्वितीय में 3967, तृतीय में 3600 कुल 8826 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इन पंजीकरण से विभाग को 4 करोड़ 20 लाख रुपये का राजस्व मिला है।

560 बकाएदारों पर कसा शिकंजा

मैनपुरी। रविवार को बिजली विभाग ने डिस कनेक्शन अभियान चलाकर 560 बकाएदारों पर कार्रवाई की। जिसमें शहरी क्षेत्र में 92 बकाएदारों पर शिकंजा कसा गया। डिवीजन द्वितीय में 235 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। जिसमें उपखंड बेवर में 40, भोगांव में 60, किशनी क्षेत्र में 80, सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 55 बकाएदारों पर कार्रवाई हुई। डिवीजन तृतीय में 233 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।

बिजली बिल के ब्याज में छूट को पंजीकरण कराने के लिए एक दिन आज का समय बचा है। घरेलू एवं निजी नलकूप उपभोक्ता ब्याज में छूट पाने के लिए आज हर हाल में पंजीकरण करा लें। जो बकाएदार बिल जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

अतुल अग्रवाल अधीक्षण अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें