Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीConsumer Commission Orders Sahara India to Refund Deposited Funds to Account Holder

खाताधारक को 45 दिन में वापस करनी होगी जमा धनराशि

सहारा इंडिया के स्थानीय प्रबंधक और लखनऊ कार्यालय को उपभोक्ता आयोग ने खाताधारक द्वारा जमा की गई धनराशि 45 दिन में वापस करने के निर्देश दिए हैं। मैनपुरी की सविता ने शिकायत की थी कि उसने आरडी खुलवाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 7 Oct 2024 05:21 PM
share Share

सहारा इंडिया के स्थानीय प्रबंधक और लखनऊ कार्यालय के प्रबंधकों को उपभोक्ता आयोग ने खाताधारक द्वारा जमा की गई धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़िता ने मैनपुरी शाखा में जो आरडी खुलवाई थी, सहारा इंडिया उसका भुगतान नहीं कर रही है। आयोग के अध्यक्ष ने 45 दिन में ये धनराशि वापस करने के निर्देश जारी किए हैं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी सविता पत्नी कुलदीप ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग को शिकायती पत्र देकर शाखा प्रबंधक सहारा इंडिया राधारमन रोड मैनपुरी और प्रबंधक सहारा इंडिया भवन अलीगंज लखनऊ को आरोपी बनाकर शिकायत की कि उसने पांच वर्ष के 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से आरडी खुलवाई थी जो ब्याज सहित एक लाख पांच हजार रुपये हो गई। लेकिन अब उसे ये रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, सदस्य नीतिका दास, नंदकुमार ने इस मामले में सुनवाई पूरी की और सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें