Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsConstruction of Road from Mohammabad Sankisa to Naviganj Begins Farmers Demand Compensation

सड़क बना रहे मगर किसानों का मुआवजा नहीं दे रहे

Mainpuri News - नवीगंज। मोहम्मदाबाद संकिसा से पखना धीरपुर होते हुए नवीगंज तक बन रहे मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 9 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सड़क बना रहे मगर किसानों का मुआवजा नहीं दे रहे

मोहम्मदाबाद संकिसा से पखना धीरपुर होते हुए नवीगंज तक बन रहे मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। इस मार्ग के 10.800 किमी से 20 किमी तक मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। 11.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। एक साल में इस मार्ग का निर्माण पूरा होगा। मार्ग निर्माण से उत्साहित किसानों में खुशी थी। लेकिन जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराजगी फैल गई है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर जमीन का मुआवजा पहले दिलाने की गुहार लगाई है। नवीगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक रामनरेश अग्निहोत्री से मुलाकात की और जानकारी दी कि मार्ग के चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग फर्रुखाबाद ने शुरू कर दिया है। काली नदी के पास तक मार्ग बनकर आ गया है। लेकिन मैनपुरी के किसानों को अब तक न तो कोई नोटिस जारी किए गए और न ही जमीन अधिग्रहण की जानकारी दी गई। ग्रामवासी शिवसहाय, रामबख्श, कटोरी देवी, सुघर सिंह, शेषबरन, उमेशचंद्र, राजेश, सुशीला देवी, मंजू, मुन्नी देवी, राधेश्याम, रजनेश, राजेंद्र, सुभाष, भीमसेन, रामौतार, रामचंद्र आदि ने विधायक से मांग की कि पहले उनकी जमीन का उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। किस किसान की कितनी जमीन ली जा रही है इसकी जानकारी दी जाए, अन्यथा सभी किसान कोर्ट जाएंगे, विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। विधायक ने मामले में कार्रवाई कराने का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।