Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsConstruction of Park in Barnahal Clears Legal Hurdles Land Marked for Development

नापजोख के बाद सुरक्षित की गई दो बीघा जमीन

Mainpuri News - बरनाहल कस्बे के डालूपुर मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन का नापजोख किया और दो बीघा जमीन चिह्नित की। निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 7 Sep 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

बरनाहल कस्बा के डालूपुर मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे पार्क के निर्माण का रास्ता फिलहाल साफ हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नापजोख के बाद दो बीघा जमीन चिह्नित करा दी गई। शेष जमीन पर पार्क निर्माण की अनुमति दे दी गई। कस्बा बरनाहल के डालूपुर मार्ग पर नगर पंचायत पार्क का निर्माण करा रही है। इस जमीन पर गांव के ही बनवारी, पातीराम, मंशाराम पक्ष अपना दावा कर रहा है। ये मामला कई महीनों से विवादित है। पूर्व में इस पक्ष के विरोध पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन निर्माण फिर शुरू हुआ तो ये पक्ष किसान संगठन के पदाधिकारियों के साथ तहसील करहल में धरना देने पहुंच गया। सुनवाई नहीं हुई तो इस पक्ष ने रातभर तहसील करहल में डेरा जमाए रखा। शुक्रवार को एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष को भी बुला लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें