Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCommunity Rallies to Support Disabled Man Mithun Rajput in Navada

संवेदना फाउंडेशन ने मिथुन और उनके परिवार को दी आर्थिक मदद

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर से सटे ग्राम नवादा में पैर से अपाहिज मिथुन राजपूत उर्फ नन्ने और उनकी भतीजी शोभा की मदद के लिए लोगों ने बड़ा दिल दिखाया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

शहर से सटे ग्राम नवादा में पैर से अपाहिज मिथुन राजपूत उर्फ नन्ने और उनकी भतीजी शोभा की मदद के लिए लोगों ने बड़ा दिल दिखाया है। लोगों की ओर से नन्ने की आर्थिक मदद लगातार की जा रही है। शनिवार को संवेदना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नन्ने के घर पहुंचकर उनकी पीड़ा का जाना और सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान ग्रामीणों ने फाउंडेशन के लोगों का आभार जताया। संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. धर्मवीर सिंह राही और संरक्षक सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट ने शनिवार को पीड़ित मिथुन राजपूत को नकद धनराशि का लिफाफा भेंट कर आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नन्ने के परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूटा है। ऐसे वक्त में हम सभी का साथ मिलना जरूरी है। पीड़ित परिवार के लिए सभी लोग आर्थिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान करें। ऐसे परिवारों की मदद से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। संरक्षक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि समाज में ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। नन्ने की आर्थिक स्थिति को देखते हुए संस्था ने उन्हें आगे भी मदद का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें