Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCO Bhogawaan Urges Peaceful Celebration of Festivals Inspects Security Arrangements

चौकी प्रभारी के जानकारी न देने पर सीओ खफा

Mainpuri News - नवीगंज। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बाजार में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए कहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 9 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
चौकी प्रभारी के जानकारी न देने पर सीओ खफा

सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बाजार में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस चौकी जाकर चौकी प्रभारी आदित्य खोखर से होलिका दहन स्थलों और ईदगाह की जानकारी मांगी तो चौकी प्रभारी जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीओ ने नाराजगी जताई और त्योहारों के दृष्टिगत सारी सूचनाएं व व्यवस्थाएं अपडेट करने के निर्देश दिए। सीओ ने भ्रमण के दौरान लोगों से संवाद किया और कहा कि त्योहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है इसलिए इन्हें शांतिपूर्ण माहौल में मनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी तरह का उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कहा कि त्योहार के दृष्टिगत पुलिस बल अलर्ट रहेगा। सुरक्षा प्रबंधों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीओ ने नवीगंज बाजार में देर शाम भ्रमण किया और दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।