सीएमओ ने टीकाकरण न होने परएएनएम का वेतन रोका
Mainpuri News - सीएमओ डा. आरसी गुप्ता की अध्यक्षता में करहल में एएनएम और सीएचओ की बैठक हुई। बैठक में ई-कवच और आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों की स्क्रीनिंग साल में एक...
सीएमओ डा. आरसी गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल में एएनएम व सीएचओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त एएनएम व सीएचओ ने प्रतिभाग किया। बैठक में ई-कवच, आयुष्मान गोल्डन कार्ड व अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सीएमओ ने आशाओं को कार्यों की समीक्षा करते हुए ई-कवच में अघत्तन करने के निर्देश दिए। सीएबीसी फॉर्म को एएनएम, सीएचओ व आशा 30 प्लस के लाभार्थियों से भरवाएं व सभी की स्क्रीनिंग वर्ष में एक बार अवश्य करें। जिसमें बीपी, कैंसर व अन्य बीमारियों की जांच ई-कवच पर अघत्तन डाटा करेगी। वहीं उपकेंद्र मद्रावली पर आशा रामसिया व व संध्या का आभा आईडी व सर्वे शून्य पाया गया। उपकेंद्र मोहनपुर की एएनएम के द्वारा कार्यों का सही से नहीं किया जा रहा था। टीकाकरण कम होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।