Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCMO Dr R C Gupta Promotes Vaccination Awareness During World Immunization Week

बच्चों का टीकाकरण कराएं अभिभावक, टिटनेस से होगा बचाव

Mainpuri News - मैनपुरी। विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत सीएमओ डा. आरसी गुप्ता शुक्रवार को आरसी इंटर कॉलेज पहुंचे, और उन्होंने टीकाकरण के लिए छात्राओं को जागरूक किया। वही

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों का टीकाकरण कराएं अभिभावक, टिटनेस से होगा बचाव

विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत सीएमओ डा. आरसी गुप्ता शुक्रवार को आरसी इंटर कॉलेज पहुंचे, और उन्होंने टीकाकरण के लिए छात्राओं को जागरूक किया। वहीं सीएमओ ने टिटनेस व डिप्थीरिया के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों से अपील की। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत 24 अप्रैल से 10 मई तक बच्चों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीडी टीकाकरण अभियान डिप्थीरिया के बढ़ते हुए केसों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। सीएमओ ने अपील कि नियमित टीकाकरण के के तहत अभिभावक अपने बच्चों का टीका अवश्य कराएं। अभियान के तहत कक्षा 5 व 10 के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जाएगा, जिससे टिटनेस व डिप्थीरिया की बीमारी से बचाव हो सके। जिसके बाद सीएमओ डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पांडेय व रविंद्र सिंह गौर के साथ शहर के कंपोजिट विद्यालय गोला बाजार पहुंचे और बच्चों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रीति कुशवाहा, एएनएम आरती दुबे, प्रभा कुमारी, प्रधानाचार्य ललिता कुमारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें