Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsChief Minister s Youth Entrepreneur Development Program Workshop Empowering Youth for Self-Employment

न करें समय बर्बाद, उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें

Mainpuri News - मैनपुरी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को कुरावली रोड स्थित मैरिज होम में हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 8 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को कुरावली रोड स्थित मैरिज होम में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि शिक्षा प्राप्त कर नौकरी की तलाश में समय बर्बाद न करें बल्कि योजनाओं का लाभ उठाकर स्वतः रोजगार स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करें। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में 5 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर अपना उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बने। उद्यम लगाने वाले युवाओं को बिना गारंटी पांच लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उपलब्ध कराये गए ऋण पर 4 वर्ष तक कोई ब्याज देय नहीं होगा, साथ ही लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि आज का युवा नए सपने देखता है, नए रोजगार चाहता है। इसी के दृष्टिगत शासन स्तर से यह योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में मूंगफली का उत्पादन भी बहुत अच्छा होता है। यहां फूड प्रोडक्शन का कच्चा माल बहुत ही सस्ती दरों में मुहैया होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें