Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsChaturvedi Community Celebrates Rangbhari Ekadashi with Grand Radha-Krishna Procession

चतुर्वेदी समाज ने निकाला राधा-कृष्ण का डोला

Mainpuri News - मैनपुरी। चतुर्वेदी समाज द्वारा सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर धूमधाम से राधा-कृष्ण का डोला धूमधाम से निकाला गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 10 March 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
चतुर्वेदी समाज ने निकाला राधा-कृष्ण का डोला

चतुर्वेदी समाज द्वारा सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर धूमधाम से राधा-कृष्ण का डोला धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। राधा-कृष्ण का डोला नगर के मोहल्ला मिश्राना स्थित वाराह मंदिर से निकाला गया। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा होली व फाग गाए गए और फूलों की होली खेली गई। राधा-कृष्ण का डोला मोहल्ला मिश्राना स्थित वाराह मंदिर से शुरू हुआ और नगर में भ्रमण किया। शहर के चौथियाना, पुरोहिताना मोहल्ले निवासी चतुर्वेदी समाज की होली जिलेभर में प्रसिद्ध है। होली के चार दिन पहले से इन मोहल्लों की रंगत देखते ही बनती है। सुबह से जहां बच्चे होली खेलने में मस्त हो जाते हैं। वहीं शाम मंदिरों मे भांग के साथ होली व फाग गायन की महफिल सजती है। इसमें बड़े और बच्चे सभी जमकर मस्ती करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।