Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsChaos erupted when the challan was whipped

चालान का चाबुक चला तो मच गया हड़कंप

Mainpuri News - मंगलवार को कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए चालान का चाबुक चला तो लोग परेशान हो गए। जगह-जगह पुलिस सड़कों पर चालान काट रही थी। नोकझोंक भी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 12 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चालान का चाबुक चला तो लोग परेशान हो गए। जगह-जगह पुलिस सड़कों पर चालान काट रही थी। नोकझोंक भी हो रही थी। लेकिन पुलिस ने किसी को भी नहीं छोड़ा, सिफारिशी फोन आए तो उन्हें भी नजरंदाज कर दिया गया। सोमवार की देर शाम को दस हजार रुपये का चालान कटा तो हड़कंप मच गया।

कोतवाली पुलिस ने दोपहर बाद सड़कों पर सीओसिटी अभय नारायण राय के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जो लोग बेवजह घूमते हुए मिले उन्हें दौड़ाया गया। दोपहर बाद चालान काटने का अभियान शुरू हुआ तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने नगर निवासी विवेक जैन को नियम तोड़ते हुए पकड़ा तो उनका दस हजार रुपये का चालान काट दिया गया। दस हजार का चालान कटा तो नगर में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस इससे पहले भी एक युवक का दस हजार रुपये का चालान काट चुकी है।

बरनाहल में 62 के चालान काटकर 14 हजार वसूले

बरनाहल। मंगलवार को बिना मास्क और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर निकले लोगों के चालान काटे गए। बाईपास मार्ग पर पुलिस ने 62 वाहनों के चालान काटकर 14 हजार रुपये का शमनशुल्क वसूला। दिहुली चौकी प्रभारी कृष्णकांत लोधी ने थाने के निकट चेकिंग अभियान चलाया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने भदोलपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिं ग की, दोपहर 2 बजे के बाद चेकिंग शुरू हुई तो वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति नजर आयी।

बेवर में 104, नवीगंज में 26 लोगों के कटे चालान

बेवर। मंगलवार को कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने 104 लोगों के चालान काटकर 48900 रुपये वसूले। थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बेवर बाजार में नियम विरुद्ध दुकानें खोले बैठे लोगों के चालान काटे। दुकानों पर भीड़ मिली तो कार्रवाई की गई। नवीगंज चौकी प्रभारी राजकुमार गोस्वामी ने भी बिना मास्क घूम रहे लोगों के भी चालान काटे। नवीगंज में 26 लोगों के चालान काटकर 10600 रुपये का शमनशुल्क वसूला गया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वह चालान से बचने के लिए घरों में ही रहें। सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकानें खुलने के जो निर्देश हैं उनका पालन किया जाए।

18 बाइकों के चालान, एक सीज की गई

भोगांव। मंगलवार को भोगांव पुलिस ने जीटी रोड तथा अन्य मार्गों पर डग्गेमार वाहनों को दौड़ाया। शिकायत मिली थी कि डग्गेमार वाहन नियमों को तोड़कर वाहन चला रहे हैं, कोरोना प्राटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा। थाना प्रभारी विजय गौतम ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर पैदल मार्च किया। एसआई नीता माहेश्वरी ने कोतवाली के सामने बैरियर लगाकर 18 बाइकों के चालान काटे और 13 हजार रुपये का शमनशुल्क वसूल किया। एक वाहन को सीज भी किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप का माहौल नजर आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें