पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती
Mainpuri News - मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र के ग्राम छाछा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत के आवास पर रविवार को रामसेवक राजपूत की अध्यक्षता में हिन्दू सम्राट
भोगांव क्षेत्र के ग्राम छाछा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत के आवास पर रविवार को रामसेवक राजपूत की अध्यक्षता में हिन्दू सम्राट बाबू कल्याण सिंह की जन्म जयंती मनाई गई। डा. तालेराम वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है। जिन्होंने सत्ता की परवाह न करते हुए कई निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा बनकर उभरे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के दो मुख्यमंत्री बने। इस मौके पर एडवोकेट संजीव राजपूत, हाकिम सिंह राजपूत, डा. तालेराम वर्मा, उजागर सिंह लोधी, रामसेवक, सुभाष लोधी, रामवीर लोधी, रामनरेश लोधी, पंकज पांडेय, संजीव एडवोकेट, अवनीश प्रधान, कुलदीप यादव प्रधान, मैदान सिंह, अजीत लोधी, देवेंद्र राजपूत, प्रेमचंद्र राजपूत, शिवचरन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।